24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jitan Sahani murder case: मुकेश सहनी के पिता की थी किससे दुश्मनी, SIT के सामने कई चुनौती

Jitan Sahani murder case: दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन किया गया है. दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा एसआईटी को लीड करेंगी. काम्या मिश्रा की देखरेख में एसआईटी इस हत्याकांड की जांच करेगी.

Jitan Sahani murder case: दरभंगा. वीआईपी चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बड़े ही विभत्स तरीके से की गई है. ऐसे में आपसी रंजिश के कारण हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. इस हत्याकांड की जांच के लिए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन किया गया है. दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा एसआईटी को लीड करेंगी. काम्या मिश्रा की देखरेख में एसआईटी इस हत्याकांड की जांच करेगी.

एडीजी रैंक के अधिकारी जा रहे दरभंगा

इस टीम में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसएचओ और तकनीकि कोषांक दरभंगा को शामिल किया गया है. एसआईटी जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी, इसके आधार पर पुलिस एक्शन लेगी. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से घटना की जांच के लिए एडीजी रैंक के अधिकारी को पटना से दरभंगा भेजा जा रहा है. इस हत्याकांड की वैज्ञानिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम दरभंगा पहुंच रही है.

बंद घर में शव की बरामदगी से सभी हैरान

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने गांव वाले घर में ही रहते थे. 70 वर्षीय जीतन सहनी की हत्‍या बेहद क्रूरता से की गई है. जीतन सहनी का खून से लथपथ शव उनके घर के अंदर मिला है. बंद घर में शव की बरामदगी से सब हैरान हैं. घर जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे. घर में कुछ नौकर थे, लेकिन वे अपने समय से आते थे और चले जाते थे. फिर इतनी निर्ममता से जीतन सहनी की हत्‍या क्‍यों और किसने की यह पता लगाना बिहार पुलिस की इस वक्‍त की सबसे बड़ी चुनौती है.

बेटे ने राजनीतिक हत्या से किया इनकार

जीतन सहनी से परिचित लोगों का कहना है कि उनका राजनीति या किसी व्‍यवसाय से कोई लेना-देना नहीं था. वह सीधा-सरल जीवन जीते थे. उनकी निर्मम हत्‍या किसने और क्‍यों की यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है. मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी ने भी हत्या के पीछे राजनीतिक या कारोबारी रंजिश से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों का गांव से ना के बराबर मतलब है. पिता की भी किसी से कोई झगड़ा नहीं रहा है. हम चाहते हैं कि प्रशासन सही से जांच करे और हत्या का सही कारण और हत्यारे की पहचान करे.

Also Read: Jitan Sahani murder case: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर के अंदर मिला शव

सबूत खोजने के काम में लगी एसआईटी

पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. गांव का इलाका होने के कारण जांच में थोड़ी मुश्किल हो रही है. न आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा है और न ही हत्या में उपयोग किये गये हथियार ही अब तक बरामद हुए हैं. डीएसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर घर की जांच कराई जा रही है. पुलिस चोरों द्वारा इस सनसनीखेज हत्‍याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जता रही है. घर का सामान बिखरा मिला है. इस आधार पर यह बात कही जा रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि जिस निर्ममता से हत्‍या की गई है उसे देखते हुए यह कहना जल्‍दबाजी होगी कि चोरी के मकसद से हत्‍या को अंजाम दिया गया है. इसके पीछे कोई गहरी साजिश और बड़ी वजह हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें