26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में जूनियर चिकित्सकों ने रोका ओपीडी का काम

एक महिला डाॅक्टर के साथ रेप व हत्या के मामले से आक्रोशित डीएमसीएच के चिकित्सकों ने सोमवार को ओपीडी सेवा ठप कर दी.

दरभंगा. कोलकाता में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला डाक्टर के साथ रेप व हत्या के मामले से आक्रोशित डीएमसीएच के चिकित्सकों ने सोमवार को ओपीडी सेवा ठप कर दी. फेडरेशन आफ ऑल इंडिया डाक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन ने दाेपहर करीब 12 बजे से ओपीडी को बंद कर दिया. तब तक 1400 लोगों ने पर्ची कटा ली थी. इनमें से करीब 900 मरीज चिकित्सक से परामर्श ले चुके थे, इसी बीच डॉक्टरों ने चिकित्सा कार्य बंद करा दिया. बताया गया कि पर्ची कटा चुके करीब पांच सौ मरीजों को वापस लौटना पड़ा. वहीं बिना पर्ची कटाए करीब एक हजार मरीज व परिजन बिना चिकित्सा के लौट गए. इसे लेकर विभाग में अफरा तफरी की स्थिति रही. दूसरी ओर आपातकालीन विभाग की चिकित्सा प्रक्रिया सामान्य रूप से संचालित रही, अन्य दिनों की भांति मरीजाें की संख्या अधिक रही. जानकारी के अनुसार सोमवार की चिकित्सकों की हड़ताल सांकेतिक रही. मंगलवार को ओपीडी की चिकित्सा व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित होने की बात कही गई है. इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि मामले को लेकर देर शाम बैठक की जाएगी. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को हड़ताल की कोई सूचना नहीं है. अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि चिकित्सकों की आज की हड़ताल सांकेतिक थी. मंगलवार को किसी प्रकार के गतिरोध की सूचना नहीं है. ओपीडी की चिकित्सा प्रक्रिया सामान्य रूप से संचालित रहेगी. इस मामले में चिकित्सकों ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें