जोरजा में आग लगने से आधा दर्जन घर राख
जोरजा गांव में गुरुवार की दोपहर आगजनी की घटना से छह घर समेत लाखों की संपत्ति खाक हो गयी.
बहेड़ी. जोरजा गांव में गुरुवार की दोपहर आगजनी की घटना से छह घर समेत लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. चार अग्निशामक वाहन के पहुंचने पर आग पर काबू पायी गयी. बताया जाता है कि बैद्यनाथ मुखिया के घर में लगी आग की चपेट में जगन्नाथ मुखिया, अर्जुन मुखिया, रामशंकर मुखिया, जयराम मुखिया व चंद्रकला देवी के घर आ गये. इसमें सभी सामान जलकर राख गये. साथ ही बैद्यनाथ मुखिया की दो बाइक, साइकिल, खाद्यान्न, वस्त्र सहित उसकी नवविवाहिता बेटी विभा देवी का सभी सामान व 20 हजार नकद रुपये भी जल गये. वहीं बगल के जगन्नाथ मुखिया के घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने व तेज पछुआ हवा में आग की चिंगारी उड़ने से करीब चार सौ फीट दूर स्थित रामशंकर मुखिया के घर में भी आग लग गयी. देखते ही देखते अर्जुन मुखिया, जयराम मुखिया व चन्द्रकला देवी के घर भी जल गये. रामशंकर मुखिया व अर्जुन मुखिया के डीजे सहित वाहन व कई बकरियां झुलस गयीं. स्थानीय मुखिया आशा देवी व बैद्यनाथ सिंह ने घटना की सूचना सीओ व थाना को दी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने फायर बिग्रेड को घटनास्थल पर भेजा. वहीं की भयावह स्थिति देख लोगों ने डीएम को सूचना दी. जिला से भी तीन फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पायी गयी. बैद्यनाथ मुखिया की पत्नी तारा देवी, पुत्री विभा देवी व जयराम मुखिया की मां चन्द्रकला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने डीएम से अग्निपीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता राशि के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशानुसार अनुदान देने की मांग की है. वहीं सीओ धनश्री बाला घटनास्थल पर पहुंची. क्षति का आकलन कर उचित सरकारी सहायता राशि देने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है