Darbhanga News : जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गयी. इससे गुरुवार से डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लौट आयी है. चिकित्सा व्यवस्था सामान्य होने से मरीज व परिजनों ने राहत की सांस ली. गुरुवार को मेन ओपीडी में इलाज से पूर्व 1854 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. सुबह की पाली में करीब 1500 व सायंकालीन ओपीडी में 300 मरीजों ने निबंधन कराया.
Darbhanga News : हड़ताल की वजह से विगत कई दिनों से परिजन की बिना इलाज कराये वापस लौट जाते थे
अन्य विभागों में इलाज के लिये 2219 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया. विदित हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. मधुबनी जिले के अरेर गांव निवासी शौकत अली हड़ताल की वजह से विगत कई दिनों से परिजन की बिना इलाज कराये वापस लौट जाते थे.
शौकत की मां रूमीना को बुखार है तथा पेट दर्द की शिकायत रहती है. गांव में कई चिकित्सकों से इलाज कराया. बावजूद शिकायत दूर नहीं होने पर चिकित्सकों ने डीएमसीएच जाने को कहा. शौकत ने कहा कि वह मां को लेकर वह मंगलवार से अस्पताल का चक्कर काट रहे थे. हड़ताल के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था.
बताया कि हड़ताल टूटने के बाद आज मां का इलाज हो पाया. बेनीपुर से पहुंची मीरा देवी ने कहा कि वह अपने पति के साथ विगत दो दिनों से अस्पताल का चक्कर काट रही थी. हड़ताल समाप्त होने से राहत मिली. कहा कि उसे कई दिनों से उलटी व पेट दर्द की शिकायत है. चिकित्सक ने कहा है कि फिलहाल दवा लिख रहे हैं, सुधार नहीं होने पर जांच करानी पड़ेगी.
Also Read : Darbhanga News : शहरी क्षेत्र से होकर बसों के परिचालन पर लगी रोक