बिरौल में कार की चपेट में आयी बकरी, तो भाग रहे चालक को लाेगों ने पीटा
बकरी को ठोकर मार कर तेज रफ्तार से भाग रही कार का बाइक से पीछा कर लोगों ने चालक की पिटाई कर दी.
बिरौल. बकरी को ठोकर मार कर तेज रफ्तार से भाग रही कार का बाइक से पीछा कर लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से चालक की जान बची. बताया जा रहा है कि चार पहिया वाहन का चालक थाना क्षेत्र के परसरमा गांव से यात्री को छोड़ कर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के आसो गांव जा रहा था. इस दौरान पटनिया चौक पर कार की चपेट में एक बकरी आ गयी. चालक डर के मारे तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा. पटनिया गांव के एक समुदाय के लोग पांच से छह बाइक पर सवार होकर वाहन का पीछा करने लगे. पोखराम के कोनी घाट में पुल निर्माण स्थल पर डायवर्सन पर मशीन खड़ी होने के कारण कार राेक देनी पड़ी. पीछा कर रहे लोग वहां पहुंचे. उसके बाद कार क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं, चालक को वाहन से निकाल कर जमकर धुनाई कर दी. स्थानीय लोगों ने चालक को सुरक्षा घेरे में ले लिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चालक को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शी कमलेश राय ने बताया जिस तरह से बाइक सवार लोग चालक के साथ मारपीट कर रहा थे, यदि स्थानीय ग्रामीण बचाव नहीं करते तो अप्रिय घटना हो जाती. मामले में थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की सुरक्षा घेरे में रखे चालक को सुरक्षित थाना ले आयी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है