17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक शाम वीरों के नाम कार्यक्रम में सम्मानित हुई सात वीरांगनाएं

दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से रविवार की देर शाम लनामिवि के जुबली हॉल में एक शाम वीरों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

दरभंगा. दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से रविवार की देर शाम लनामिवि के जुबली हॉल में एक शाम वीरों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र की सात वीरांगनाओं को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया. इनमें मीना देवी, बुछिया देवी, नीलम देवी, राजकुमारी झा, सुशीला देवी, कामिनी देवी व नीलम देवी-टू शामिल थी. इन सभी को अतिथियों के द्वारा चादर, माला, मोमेंटो तथा उपहार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता पाठ, नाटक एवं नृत्य आदि की प्रस्तुति हुई. क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता एवं संस्थापक अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार पंसारी के संचालन में सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, संदीप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समीर कुमार वर्मा, मखाना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार, क्लब के प्रधान सचिव एसएच अली, कोषाध्यक्ष प्रो. मनोरंजन प्रसाद आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करते हुए सांसद ठाकुर ने कहा कि क्लब का यह कार्यक्रम सराहनीय है. उन्होंने वन रैंक वन पेंशन, सर्जिकल एवं एअर स्ट्राइक, अग्निपथ योजना आदि के द्वारा सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने की बात करते हुए दरभंगा में सरकार द्वारा चल रही, पूरी हो गई तथा शुरू होने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि ऐसी वीरांगनाओं का सम्मान कर हम खुद ही सम्मानित होते हैं. हम अपने सैनिकों के कारण ही सुरक्षित हैं. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एम्स तथा दरभंगा स्टेशन को छोड़कर 1400 करोड़ की विस्तृत योजनाएं चल रही हैं. आयुर्वेद अस्पताल तथा जल- जमाव से निदान की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार का सबसे बड़ा रेडियोलॉजी डीएमसीएच में बना है. क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार ने स्वागत किया. प्रधान सचिव अली ने क्लब की वार्षिक गतिविधियों को रेखांकित किया, जबकि डॉ जगत नारायण नायक ने स्वरचित कविता का पाठ किया. वहीं राघवेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में माउंट समर कान्वेंट स्कूल, लहेरियासराय, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल, अल्लपट्टी तथा ज्ञान सरिता पब्लिक स्कूल, कादिराबाद के छात्र- छात्राओं बेहतरीन प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र एवं स्कूल प्राधान को मोमेंटो प्रदान किया गया. कवयित्री नैना साहू को भी मोमेंटो दिया गया. मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ मधु रंजन प्रसाद, फाउंडर प्रेसिडेंट बिनोद कुमार पंसारी, रतन कुमार खेड़िया, उपाध्यक्ष रिंकू कुमार झा, राघवेंद्र कुमार, अमरनाथ साह, डॉ रामबाबू खेतान, डॉ आरएन चौरसिया, रामबाबू साह, रमण प्रधान, अमन पाठक, युगल किशोर सर्राफ आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel