स्वतंत्रता दिवस पर लालकिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे संस्कृत विवि के दो स्वयंसेवक

विश्वविद्यालय के चयनित दो स्वयंसेवकों को प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए विदा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:24 PM

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के चयनित दो स्वयंसेवकों को प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए विदा किया. नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लालकिला के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दोनों स्वयंसेवक साक्षी बनेंगे. चयनित स्वयंसेवकों में बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के बमबम कुमार झा व स्नातकोत्तर इकाई की अपर्ण प्रियंवदा शामिल हैं. मौके पर कई अन्य पदाधिकारियों ने दोनों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता मिलना इस विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है. आप दोनों संस्कृत विश्वविद्यालय का गौरववर्धन करेंगे. जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि डॉ शिवलोचन झा व डॉ दिनेश झा के निर्देशन तथा डॉ त्रिलोक झा के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक काफी उत्साहित थे. वहीं अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि केएसडीएसयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम में किए गए प्रशंसनीय कार्य के प्रतिफल से विश्वविद्यालय को यह गौरव मिला है. सीसीडीसी सह बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता देकर अक्षुण्ण भारत के वर्तमान व भविष्य की विकसित संकल्पनाओं को साकार करने की प्रेरणा ग्रहण करेंगे. वहीं बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में मात्र बिहार के चार विश्वविद्यालय को हिस्सा लेने का अवसर मिला है. दोनों स्वयंसेवक संस्कृत व राष्ट्र का मान बढ़ायेंगे. कार्यक्रम में स्नातकोत्तर धर्मशास्त्र विभाग के प्रो. दिलीप कुमार झा, व्याकरण विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा, डॉ दिनेश्वर यादव ने भी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version