शहर व बेनीपुर नप के सभी एवं सदर व बहादुरपुर के कई स्कूलों में बच्चों को एक दिन मिलेगा गर्म दूध
स्कूलों में बच्चों को अब मध्याह्न भोजन में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध मिलेगा
अशोक गुप्ता. दरभंगा. नगर निगम एवं बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी विद्यालयों तथा सदर एवं बहादुरपुर प्रखंड के कई स्कूलों में बच्चों को अब मध्याह्न भोजन में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध मिलेगा. पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को 100 मिलीग्राम एवं छठी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को निर्धारित मेन्यू के अतिरिक्त 150 मिलीग्राम गर्म दूध दिया जायेगा. तत्काल यह योजना एनजीओ संचालित एमडीएम वाले विद्यालय में लागू की जा रही है. प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को सरकारी स्कूलों के बच्चे निर्धारित मेन्यू के अलावे गर्म दूध का जायका उठा सकेंगे. इस आशय का आदेश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने जारी किया है. यह व्यवस्था तत्काल वहां लागू की गयी है, जहां केंद्रीय कृत रसोइघर के माध्यम से बच्चों के लिए पका पकाया भोजन आपूर्ति की जा रही है. जिले के करीब 300 विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे. पाउडर से तैयार किया जायेगा दूध आदेश में कहा गया है कि 100 मिलीग्राम तरल दूध तैयार करने के लिए 12 ग्राम दुग्ध पाउडर एवं 150 मिलीग्राम तरल दूध तैयार करने के लिए 18 ग्राम दूध पाउडर का उपयोग किया जायेगा. संबंधित संस्था द्वारा लाभान्वितों के आधार पर केंद्रीय कृत रसोइघर में दुग्ध चूर्ण से तरल दूध तैयार किया जायेगा. इसे इंसुलेटर कंटेनर में रखकर विद्यालयों तक पहुंचाया जायेगा. दूध की आपूर्ति पर होने वाले खर्च का वहन स्वयंसेवी संस्था करेगी. यह व्यवस्था एक जुलाई से लागू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है