कल रामनगर आइटीआइ स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में लगेगा जॉब कैंप
रामनगर आइटीआइ स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में 21 जून को जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा.
बहादुरपुर. अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रामनगर आइटीआइ स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में 21 जून को जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, इनोवसोर्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 21 जून को जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसमें फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के द्वारा 30 रिक्तियों पर साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा. इसी प्रकार इनोवसोर्ससर्विस प्रालि द्वारा दो सौ रिक्तियों पर साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों की बहाली की जायेगी. उन्होंने बताया कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह के अतिरिक्त फ्यूल, इएसआसी, पीएफ, इंसेंटिव दिया जायेगा. अभ्यर्थियों का ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बिहार में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. भ्यर्थियों का चयन रिटेल सेल्स एसोसिएट्स, सीनियर असिस्टेंट पद के लिए 12 हजार पांच से 12 हजार 994 रुपये प्रतिमाह सहित अन्य सुविधा दिया जायेगा. इसमें अभ्यर्थियों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित किया गया है. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को हैदराबाद में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है