दरभंगा. गंगबाड़ा उपकेंद्र के अंतर्गत तीनों प्रशाखा से जुड़ेू उपभोक्ताओं को 25 जुलाई तक स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर लेना होगा. रिचार्ज नहीं करने पर बिजली गुल हो जायेगी. संबंधित उपभोक्ताओं को बकाया व बैंलेंस राशि जमा करने के लिए मैसेज भेजना शुरू कर दिया गया है. बैलेंस राशि शून्य से कम रहने पर ऑटोमेटिक डिस्कनेक्शन हो जायेगा. उपभोक्ता बिहार सरल स्मार्ट मीटर ऐप तथा पूर्व से संचालित माध्यमों से रिचार्ज कर सकते हैं. एइ चिंटू पांडेय ने बताया कि संदेश भेजे जा रहे हैं. तय तिथि तक बकाया भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कट जाएगा. डिस्कनेक्शन के बाद रिचार्ज करते ही तुरंत बिजली आपूर्ति स्वतः बहाल हो जायेगी. किसी भी अनजान लिंक के माध्यम से उपभोक्ता भुगतान नहीं करें. विभाग कभी भी कॉल कर अकाउंट संबंधित जानकारी नहीं मांगता है और न ही लिंक भेजता है. फ्राड कॉल से सावधान रहें. उन्होंने बताया कि 84 हजार 659 में से 12 हजार उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाया किया जा चुका है. वर्तमान में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा गंगवाड़ा, खिरमा एवं केवटी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है