Darbhanga News: एनएसएस के मूल मंत्र समाज कल्याण की भावना को हमेशा रखें याद

पीजी संस्कृत विभाग में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:42 PM

दरभंगा. लनामिवि के एनएसएस कोषांग की ओर से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2024 के लिए पीजी संस्कृत विभाग में आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया. कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि छात्र एनएसएस के व्यापक उद्देश्यों को समाज के अन्य युवाओं तक पहुंचायें, ताकि वे भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर सकें. एनएसएस के मूल मंत्र समाज- कल्याण की भावना को हमेशा याद रखें. समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का पालन करें. मौके पर ललित कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ ज्या हैदर, भू संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश पासवान, विभिन्न कॉलेजों से आए कार्यक्रम पदाधिकारी सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे. बाद में पीजी संस्कृत विभाग में डॉ घनश्याम महतो की अध्यक्षता में उद्घाटन कार्यक्रम हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गीतेन्द्र ठाकुर, पूर्व एनसीसी पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी एवं डॉ रश्मि शिखा, एनएसएस पदाधिकारियों में डॉ सुबोध चंद्र यादव, डॉ लक्ष्मण यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ बबीता कुमारी, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ शगुफ्ता खानम, डॉ सोनी कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ गंगासागर दीनबंधु, डॉ मंजर हुसैन, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ ममता स्नेही, डॉ मोना शर्मा, कुमार नरेंद्र नीरज, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ वृंदावन लाल जाटव आदि मौजूद थे. संचालन डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version