सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी गांव में आग लगने से मो. इस्माइल के पुत्र मो. फारुक व मो. मुमताज का घर जलकर राख हो गया. साथ ही घर में रखे अनाज, कपडे, फर्नीचर आदि सामान राख में तब्दील हो गये. एक गाय व एक बकरी झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सोमवार की दोपहर आग की लपट व धुआं देखकर लोग घटना स्थल की ओर बाल्टी लेकर दौड़े, लेकिन आग की तेज लपट के सामने सभी विवश दिखे. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. जानकारी पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता द्वारा आग पर काबू पाया गया. तबतक फारुक व मुमताज का आशियाना जलकर खाक हो गया था. ललित सहनी ने घटना की सूचना सीओ को देते हुए अविलंब पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि की मांग की है.
तारसराय बाजार में आग लगने से दो घर राख
सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के तारसराय बाजार में सोमवार की दोपहर बाद करीब 3.30 बजे आग लगने से दो घर जल गये. अगलगी में घर में रखी एक बाइक, बर्तन, कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट हो गये. बताया जाता है कि तारसराय बाजार निवासी मो. इस्लामुद्दीन के घर में आग लग गयी. आग की लपट काफी तेज थी. लपट देख स्थानीय ग्रामीण दौड़े. आग की चिंगारी उड़कर पड़ोसी सुरेंद्र ठाकुर के एक घर को भी चपेट में ले लिया. इसकी सूचना आपातकाल 112 को दी गयी. सूचना पर 112 की टीम स्थल पर पहुंची. भालपट्टी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार भी सदल-बल वहां पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है