रामनवमीं की झांकी में करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन दरभंगा. समाहरणालय में जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलूस, ईद एवं दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिला दंडाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि सभी समितियां झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख ले. उसमें ऐसी कोई बात न हो, जिससे दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे. यह समिति की अपनी जिम्मेवारी है. झांकी को एक समुचित ऊंचाई तक रखने को कहा, ताकि बिजली के तार से कोई कठिनाई नहीं हो. पीएचइडी को शांति समिति द्वारा सुझाये स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए. कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. लोक सभा चुनाव लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. झांकी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. झांकी की जांच करेंगे थानाध्यक्ष एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि 107 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा. कहा कि यदि कोई गलती करेगा, तो कार्रवाई होगी. डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है. थानाध्यक्षों से कहा कि जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जांच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करें. शाति समिति के सदस्याें ने गिनायी समस्या इससे पूर्व शांति समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति, झांकी की विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि की जांच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करवाने, शरारती तत्वों पर नजर रखने आदि की मांग उठायी. बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता राकेश कुमार रंजन, एसडीओ सदर विकास कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), उप निदेशक,जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ अमित कुमार, श्याम किशोर प्रधान, अवधेश कुमार चौधरी, रीता सिंह, नवीन सिन्हा, मनीष जायसवाल, रियाज खान कादरी, डॉ इकबाल हसन, अंकुर गुप्ता, शशि कुमार नीलू, विष्णु कुमार ठाकुर, मो. उमर, राम मनोहर प्रसाद, कन्हैया महतो, अमर राम, विकास चौधरी, नसीम अख्तर, राकेश कुमार, अजय कुमार जालान, शत्रुघ्न प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे.
रामनवमीं की झांकी में करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन
जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलूस, ईद एवं दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement