20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने हाजिरी बनाकर नहीं किया काम

लनामिवि कर्मचारी संघ ने शनिवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर विवि मुख्यालय में कार्य बहिष्कार किया.

दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ तथा बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के निर्णय के आलोक में लनामिवि कर्मचारी संघ ने शनिवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर विवि मुख्यालय में कार्य बहिष्कार किया. आंदोलनकारी उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन में शामिल हो गये. विवि के प्रशासनिक भवन, परीक्षा विभाग वाले भवनों में संचालित सभी कार्यालय को बंद करा दिया. सभी कर्मचारी कार्यालय से निकल गये. दोपहर तीन बजे तक विवि का कामकाज ठप रहा. कर्मचारी परीक्षा विभाग के सामने पोर्टिको में धरना पर बैठ गए. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि नियम परिनियम की उपेक्षा कर मनमाने ढंग से वेतन कटौती की जा रही है. वेतन सत्यापन कोषांग की आर में कर्मचारियों को तबाह किया जा रहा है. पेंशनरों को ससमय बकाया का भुगतान नहीं हो रहा है. बिहार सरकार के कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वेतन एवं पेंशन में नई नई शर्त लगाई जा रही है. इन सब कारणों से बाध्य होकर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार अरविंद, सचिव मनोज कुमार राम, संगठन मंत्री रामसेवक भारती, संयुक्त सचिव ललन शर्मा, उपकोषाध्यक्ष रामसेवक दास, कार्यालय सचिव राकेश कुमार सहनी, ब्रह्मचारी प्रसाद अशोक कुमार दास, श्रमण राम, राजेश राम, निरेंद्र कुमार प्रेम चन्द्र प्रसाद, शंकर पासवान, मेख बहादुर गुरुंग, प्रदीप कुमार पप्पू, रतन प्रसाद सिंह आदि आदि शामिल थे.

आक्रोशित हुए छात्र तब डाटा सेंटर में होने दिया गया काम

यूजी एवं पीजी स्तर की विभिन्न परीक्षाओं का फार्म भरने की अंतिम तिथि शनिवार को थी. इसमें आ रही तकनीकी समस्या को लेकर विवि मुख्यालय पहुंचे छात्र- छात्रा परीक्षा विभाग में ताला बंद देख आक्रोशित हो गये. छात्रों का कहना था कि तकनीकी समस्या के कारण आनलाइन परीक्षा फार्म नहीं भरा पा रहा है. फार्म भरने का आज अंतिम दिन है. वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुआ तो वे लोग भी धरना पर बैठ जाएंगे. विवि के कुछ अधिकारियों ने कर्मचारी संघ से स्थिति को लेकर बात की. कर्मचारी संघ ने फार्म भरने में आ रही तकनीकी समस्या के सुधार के लिए डाटा सेंटर से काम कराने की अनुमति दे दी.

मैथिली विषय के सहायक प्राध्यापकों की हुई काउंसेलिंग

कालेज सेवा आयोग से चयनित मैथिली विषय के सहायक प्राध्यापकों की आज काउंसेलिंग थी. बंदी के कारण संबंधित लोग काउंसेलिंग को लेकर सशंकित थे. लेकिन, प्रतिभागियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उनकी काउंसेलिंग की गयी.

कॉलेजाें में भी रहा कार्य बहिष्कार

सभी अंगीभूत कालेजों में भी कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्य बहिष्कार किया गया. प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने कहा कि न्याय निर्णय के बाद भी मनमाने ढंग से सत्यापित वेतन को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. वेतन- पेंशन को रोक रखा गया है. कहा कि न्याय निर्णय के विरुद्ध जाने पर संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

संस्कृत विवि में भी आंदोलन

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि कर्मचारी संघ एवं पेंशनर्स समाज से जुड़े कर्मचारियों ने भी कार्य बहिष्कार आंदोलन किया. नेतृत्व डॉ रविंद्र कुमार मिश्र एवं रघुनंदन लाल कर्ण आदि कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें