व्यवसायी के कर्मी से आठ लाख की लूट
विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बालूघाट मोहल्ला में शनिवार की रात बाजार समिति के व्यवसायी के कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया.
प्रतिनिधि, दरभंगा. विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बालूघाट मोहल्ला में शनिवार की रात बाजार समिति के व्यवसायी के कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया. बताया जाता है कि बाजार समिति स्थित पुरुषोत्तम जनरल स्टोर के मालिक दीनानाथ गामी अपनी दुकान को बंद कर कलेक्शन की राशि अपने कर्मी के हाथ से नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर स्थित घर भेजे थे. इसी बीच बालूघाट में अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर व्यवसाय के कर्मी शुभंकरपुर निवासी अंशु कुमार से चाबी लेकर डिक्की में रखे आठ लाख लेकर फरार हो गए. बताया जाता है कि बदमाश कर्मी का बाजार समिति से ही पीछा कर रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीछे मुड़ने की जगह सीधे आगे की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंम मच गया. व्यवसायी दीनानाथ गामी के चाचा पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित कई समर्थकों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उधर, थानाध्यक्ष ने तकनीकी सेल की मदद से अनुसंधान को तेज कर दिया है. आसपास के सीसी कैमरा को भी खंगाला. इसमें बाइक सवार बदमाश की तस्वीर मिली है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आगे कार्रवाई चल रही है. नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है . बहुत जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.