दरभंगा. एमएल एकेडमी परिसर में मंगलवार को सक्षमता परीक्षा के पांचवें दिन माध्यमिक स्तर के 250 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया था. इसमें से 19 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग से अनुपस्थित रहे. पांच काउंटर पर 221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन कराया. 10 शिक्षक अभ्यर्थियों का आधार कार्ड मैच नहीं होने, मोबाइल पर ओटीपी जारी नहीं होने एवं अन्य तकनीकी त्रूटि की वजह से अभिलेख सत्यापन नहीं हो सका. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का आधार मैच नहीं किया है, उनके अभिलेख सत्यापन नहीं किए गए. जिन अभ्यर्थियों का आधार मैच किया, परंतु मूल अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर, स्व अभि प्रमाणित अभिलेख उपलब्ध कराये, उन सभी की काउंसेलिंग की गयी. इस मामले में अलग से फॉर्मेट में मूल दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने से संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गयी है. जिन अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किसी कारणवश नहीं हो सका, उनके लिए अलग से बाद में तिथि निर्धारित की जाएगी. बुधवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर काउंसेलिंग स्थगित कर दी गयी है. अब गुरुवार से काउंसेलिंग होगी. गुरुवार को स्नातक कोटि के 250 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है