Loading election data...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अगले माह में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अगले माह के प्रथम सप्ताह में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:08 PM

दरभंगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अगले माह के प्रथम सप्ताह में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने ऑनलाइन बैठक में डीएमसी के प्राचार्य डॉ के एन मिश्रा तथा अधीक्षक डॉ अलका झा को यह जानकारी दी है. बैठक में सचिव ने कहा कि छह या सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने दरभंगा पहुंचेंगे. इसे लेकर सचिव ने स्थानीय स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया. कहा कि बिहार में चार जगहों पर निर्मित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन की योजना है. इसमें दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर का अस्पताल शामिल है. आधे घंटे की बैठक में सचिव ने प्रस्तावित दोनों तिथि में से एक को फिक्स कर जल्द जानकारी देने की बात कही.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 23 को की थी ऑनलाइन बैठक

बताया जाता है कि 23 अगस्त को भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को लेकर प्रदेश सरकार के साथ ऑनलाइन बैठक की थी. इसमें पूरी क्षमता से अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था संचालन को लेकर विमर्श किया गया था, ताकि उदघाटन किया जा सके. उस मीटिंग में डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ अलका झा व नोडल ऑफिसर डॉ हरि दामोदर भी शामिल हुए थे. बैठक में सचिव ने सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी मांगी थी. ओपीडी में संचालित विभिन्न विभागों, चिकित्सकों की नियुक्ति सहित मशीन के इंस्टॉलेशन के बाबत चर्चा की गयी थी.

छह विभागों के ओपीडी संचालन की दी गयी जानकारी

बैठक में स्थानीय स्तर से जानकारी दी गयी थी कि सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कुल आठ विभागों का संचालन होना है, लेकिन छह ओपीडी चल रहा है. नियोनेटोलॉजी में चिकित्सक की नियुक्ति तो की गयी पर चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया. सीटीवीएस में डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इसके अलावा मशीनों के इंस्टॉलेशन की मौजूदा स्थिति से सचिव को अवगत कराया गया. विदित हो कि पीएमएसएसवाइ योजना के तहत सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण पर कुल 150 करोड़ की लागत आयी है.

विभिन्न तलों पर होंगे ये विभाग

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर डायरेक्टर ऑफिस, पीए रूम, डिप्टी मेडिकल सुपरिटेडेंट रूम, नर्सिंग सुपरिटेडेंट रूम, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेडेंट रूम, हॉस्पिटल ऑफिस फॉर सपोर्टिंग स्टाफ, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट होगा. प्रथम तल पर नियोनेटोलॉजी, गैस्ट्रोएनटोलजी एण्ड हेपेटोलॉजी विभाग होंगे. दूसरे तल पर नेफ्रोलॉजी, बर्न्स, प्लास्टिक एण्ड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, तीसरे तल पर न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी विभाग होगा. चौथे तल पर कार्डियोलॉजी, सीटीभीएस, आउट पेशेंट डिपार्टमेंट व अंतिम पांचवें तल पर ऑपरेशन थियेटर, कैथ लैब, एनेस्थेसियोलॉजी एवं इनटेसिव केयर यूनिट कॉम्प्लेक्स होगा. अस्पताल में कुल आठ विभाग होंगे, जिसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी व नियोनेटोलॉजी, सीटीभीएस, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version