दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन के नेतृत्व में मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के केवटी तथा जाले विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कल 20 मई की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव के दौरान पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06272-240010 एवं 06272-240011 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष में कम्यूनिकेशन नियंत्रण कक्ष, मीडिया नियंत्रण कक्ष, वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष संचालित होगा. कहा कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान के दिन होने वाली घटनाओं, शिकायत संबंधी कार्रवाई एवं फेक न्यूज पर नियंत्रण, सोशल मीडिया पर नियंत्रण, सीविजिल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायत, सुझाव पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मतदान केंद्रों पर पहुंचे चुनाव कर्मी बताया कि सभी डिस्पैच केंद्रों से मतदान कर्मी और मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सभी मतदान केंद्रों पर की गई है. डीएम ने कहा है कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनावें. बनाये गये दो-दो यूथ एवं आदर्श मतदान केंद्र केवटी विधानसभा के बूथ नंबर 211 मध्य विद्यालय केवटी बालक को यूथ और बूथ संख्या 212 मध्य विद्यालय केवटी बालक मध्य भाग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जाले विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 314 उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी भाग सिंहवाड़ा को यूथ और मतदान केंद्र संख्या 189 मध्य विद्यालय कमतौल बालक को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. बताा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मतदान केंद्रों पर गहन निगरानी के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है