Loading election data...

Darbhanga News: निर्धारित दर से खाद का अधिक पैसा लेने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि सभी किसानों को सही मूल्य पर उर्वरक मिले. किसानों को उर्वरक लेने में कोई कठिनाई नहीं हो. सभी दुकानदार अपने स्टॉक और निर्धारित दर प्रदर्शित करें. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया. कहा कि छापेमारी के दौरान पदाधिकारी किसानों से बात करें कि उर्वरक उचित मूल्य पर मिल रहा है या नहीं. जो डीलर निर्धारित दर से अधिक पर उर्वरक की बिक्री करेंगे, उन पर तत्काल विधि संवत कार्रवाई की जाएगी.

जरूरत से ज्यादा उर्वरक का प्रयोग नहीं करें किसान

डीएम ने किसानों से अनुरोध किया कि जो अभी गेहूं की बुआई अभी नहीं करेंगे, वे उर्वरक का स्टॉक करके नहीं रखें. इससे किसान अभी खेती कर रहे है, उन्हें आसानी से उर्वरक मिल सकेगा. किसान से कहा कि वे जरूरत से ज्यादा उर्वरक का प्रयोग नहीं करें. इसकी जानकारी किसान सलाहकार को देने को कहा. कहा कि अत्यधिक उर्वरक के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे प्रभावित हो जाती है. किसान संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें, जिसमें न केवल मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे, बल्कि फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हो सके.

उर्वरक की उपलब्धता का प्रखंड कृषि कार्यालय में लगेगा बोर्ड

कितना उर्वरक उपलब्ध है, इसका बोर्ड प्रखंड कृषि कार्यालय में लगाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को डीएम ने दिया. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14833.12 मीट्रिक यूरिया जिला को प्राप्त हुआ है. डीएपी 3667.30 मैट्रिक टन, एमओपी 1986.95 मैट्रिक टन, एनपीकेएस 6614.80 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 1026.55 मैट्रिक टन जिला को प्राप्त है. बैठक मेंउप निदेशक जन संपर्क एवं संबंधित पदाधिकारी समेत उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version