Darbhanga news: खंडवाला राजवंश ने संस्कृत और ज्योतिष शास्त्र को दिया संरक्षण

Darbhanga news:ज्योतिष शास्त्र में दरभंगा राज का अवदान विषय पर मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को व्याख्यान हुआ. ज्योतिर्वेद विज्ञान पटना के उप निदेशक डॉ राघव नाथ झा ने दरभंगा राज के सांस्कृतिक और शैक्षिक योगदान की सराहना की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:47 PM

Darbhanga news: दरभंगा. ज्योतिष शास्त्र में दरभंगा राज का अवदान विषय पर मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार को व्याख्यान हुआ. ज्योतिर्वेद विज्ञान पटना के उप निदेशक डॉ राघव नाथ झा ने दरभंगा राज के सांस्कृतिक और शैक्षिक योगदान की सराहना की. कहा कि खंडवाला राजवंश के महाराजाओं ने संस्कृत विद्या और ज्योतिष शास्त्र को संरक्षण दिया. विद्वानों को प्रोत्साहन देने और ज्योतिष शास्त्र पर महत्वपूर्ण ग्रंथ लिखवाने में सक्रिय भूमिका निभायी. प्रधानाचार्य डॉ कुमारी कविता ने कहा कि दरभंगा महाराज ने पंडितों और ज्योतिषाचार्यों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ज्योतिषशास्त्र पर अनुसंधान को भी प्रोत्साहन दिया.

सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर में योगदान का किया उल्लेख

संयोजक डॉ विकास सिंह ने दरभंगा राज के सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर में योगदान का उल्लेख किया. कहा कि दरभंगा महाराज राधाकृष्ण सिंह और महाराज कामेश्वर सिंह ने ज्योतिषशास्त्र के प्रति गहरी रुचि दिखाते हुए इसे व्यापक स्तर पर लोकप्रिय बनाया. संचालन कर रहे डॉ सुनीता कुमारी ने दरभंगा राज के योगदान की चर्चा की. स्वागत डॉ अनुरुद्ध सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद बैठा ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रिया नंदन, डॉ रवि कुमार राम, डॉ गजेंद्र भारद्वाज, डॉ अनीता सिन्हा, डॉ नीरज कुमार तिवारी, शिवम, सोनू, आनंद शंकर, आयुष, सौरभ, आनंद, सीताराम सहनी, बाल कृष्ण कुमार सिंह, आदित्य कुमार मिश्र, चंदन कुमार, मणिपुष्पक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version