Darbhanga News: खरमास समाप्त , आज से पुन: गूंजेगी शहनाई
Darbhanga News:पूस का महीना समाप्त होते ही शुभकाल आरंभ हो गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. पूस का महीना समाप्त होते ही शुभकाल आरंभ हो गया है. मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. साथ ही मुंडन, उपनयन सहित गृहारंभ तथा गृहप्रवेश के लिए भी मुहूर्त आरंभ हो रहा है. इस साल पंचांग वर्ष में 52 दिन विवाह के लिए मुहूर्त हैं, जिसकी शुरूआत गत 18 नवंबर से हुई थी. पूस माह से पहले गत 11 दिसंबर को विवाह के लिए अंतिम लगन था. लिहाजा बड़ी संख्या में वैवाहिक संस्कार हुए. उल्लेखनीय है कि पूस मास को खर मास कहा जाता है, जिसे उत्तम नहीं माना जाता. इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किये जाते. खर मास के बाबत इसी से समझा जा सकता है कि लोग इस अवधि में विवाह आदि के लिए चर्चा करना भी अशुभ मानते हैं. खरमास की शुरूआत 16 दिसंबर से हुई थी. लगन के लिए मुहूर्त 11 दिसंबर को ही खत्म हो गया था. ज्योतिषी पंडित विश्वनाथ शास्त्री बताते हैं कि पूस मास में शास्त्रीय मतानुसार शुभ कार्य उचित नहीं होता. बता दें कि पूसा के बाद आरंभ हो रहे वैवाहिक मुहूर्त में सर्वाधिक लगन इस साल मई में है. मई में 11 दिन लगन है. वहीं फरवरी में 10 तो जनवरी व अप्रैल में सात-सात दिन मुहूर्त उत्तम हैं.
विवाह के लिए लगन
जनवरी- 16, 19, 20, 23, 24, 29 व 30फरवरी- 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24 व 26मार्च- 2, 3, 6 व 7
अप्रैल- 16, 18, 20, 21, 23, 25 व 30मई- 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25 व 28जून- 1, 2, 4 व 6गृहारंभ के लिए तिथि
फरवरी- 8 व 15मार्च- 10अप्रैल- 16
मई- 3, 8 व 10जून- 5, 6 व 7गृहप्रवेश के लिए मुहूर्त
दिसंबर- 7, 11 व 12फरवरी- 3, 6, 7, 8 व 10मार्च- 6, 8 व 10
मई- 3, 7, 8, 9 व 10जून- 4, 5, 6 व 7
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है