Darbhanga News: खेल से जीवन में अनुशासन एवं चरित्र का होता निर्माण
मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मानव के जीवन में जितनी भी आकांक्षाएं हैं, उनकी पूर्ति का एकमात्र साधन खेल है.
दरभंगा. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री हरि सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, जिला खेल सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सविता मिश्रा एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मानव के जीवन में जितनी भी आकांक्षाएं हैं, उनकी पूर्ति का एकमात्र साधन खेल है. कहा कि खिलाड़ी ही होते हैं जो हर क्षण भारत के राष्ट्रीय तिरंगे को फहराने का गौरव पाते हैं. वर्तमान समय में ओलंपिक से लेकर विभिन्न स्पर्धा में भारत के खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. खेल से जीवन में अनुशासन एवं चरित्र का निर्माण होता है. चरित्र निर्माण से जुड़ा व्यक्ति ही राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने का दम रखता है.
जिले का नाम रोशन करें खिलाड़ी- संजय
नगर विधायक संजय सरावगी ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया. कहा कि यहां से चयनित होकर आप प्रदेश स्तर पर नाम करें. जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से अपने जिले को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में संपूर्ण क्षमता को झोंकने का आह्वान किया.खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के प्रति सरकार संवेदन शील- परिमल
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने खिलाड़ी एवं खेल के उत्कर्ष के लिए बिहार सरकार की योजनाओं की विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चों ने स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत किये. संगीत प्रशिक्षक नीरज कुमार चौधरी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. संचालन रवींद्र कुमार सिंह ने किया. यशपाल कुमार, रश्मि दास, शिखा कुमारी, आशीष कुमार, अंजू भारती, आस्था रश्मि, मिथिलेश कुमार दास, फूलो यादव, विक्रांत कुमार, श्वेता कुमारी, एकलव्य, अमित कुमार, अजीत कुमार पंडित, मोहन सहनी, चंद्रभानु कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार शर्मा, बृजेश सिंह राठौड़, अरुण ठाकुर, राजकुमार रमन, मिहिर झा, कश्यप, कंचन कुमारी एवं कामिनी कुमारी की देख रेख में खेलों आयोजन हुआ.प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका वर्ग अंडर-14 गोला फेंक में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान की प्रिया राय प्रथम, रौशनी द्वितीय, प्राची कश्यप तृतीय स्थान प्राप्त की. बालिका वर्ग अंडर-17 गोला फेंक में तारालाही स्कूल की वर्षा रानी प्रथम, भालपट्टी की बबली कुमारी द्वितीय और सुधा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की. बालिका अंडर 19 गोला फेंक में आनंदपुर की अंजली कुमारी प्रथम, डीएवी की श्रृष्टि सुमन द्वितीय, केएस कॉलेज की सोनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है