खेत में काम करने के दौरान युवक की सर्पदंश से मौत
मनीष कुमार शर्मा की मंगलवार की शाम करीब छह बजे सांप काटने से मौत हो गयी.
बिरौल. नौडेगा निवासी दुखी शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शर्मा की मंगलवार की शाम करीब छह बजे सांप काटने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनीष खेत में काम कर रहा था, इसी क्रम में विषैले सांप ने उसे काट लिया. ग्रामीण तुरंत उसे स्वास्थ्य केंद्र बिरौल लेकर पहुंचे, लेकिन विष का प्रभाव तेजी से फैलने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन ने बताया कि मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. इधर मनीष की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मनीष एक मेहनती युवक था. परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था. ग्रामीणों ने प्रशासन से सांप के काटने जैसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है