Loading election data...

ट्यूशन पढ़ने गयी नाबालिग छात्रा का अपहरण, कांड अंकित

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ने गयी एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:06 PM

सिंहवाड़ा.स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ने गयी एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की की मां ने सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमे अग्यासपुर निवासी आकाश कुमार व मनिकौली की बेबी कुमारी को नामजद किया है. कहा है कि 24 जुलाई को बेटी भरवाड़ा में कम्यूटर क्लास करने गयी थी, परंतु वहां से नहीं लौटी. उसे ढूंढने भरवाड़ा ट्यूशन सेंटर गयी तो पता चला कि वह पढ़ने के बाद घर के लिए निकली. बेटी की खोजबीन आस-पास की जाने लगी. सगे-संबंधी से फोन कर पूछताछ की. खोजबीन के दौरान पता चला कि नाबालिग बेटी का आकाश व बेबी कुमारी अपने दो-तीन अन्य दोस्तों की मदद से बाइक पर जबरन बिठाकर अगवा कर लिया है. जानकारी मिलते ही आकाश कुमार के घर गयी. उसके परिजनों से संपर्क की तो झूठी तस्सली देकर कहा गया कि एक दिन में लड़की को वापस कर देंगे, परंतु दो दिन बीत जाने के बावजूद बेटी नहीं लौटी है. दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बैठाने वाले व्यक्ति अग्यासपुर निवासी उपेंद्र सहनी को भी आरोपित बनाया गया है. बताया कि जब आकाश कुमार के परिजन से बेटी को वापस कर देने की गुहार लगाने पर उपेंद्र सहनी पूरी जवाबदेही ली थी. कहा था कि कल लड़की को वापस करा देंगे. वहीं उपेंद्र सहनी गाली देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि लड़की की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version