गेहूं की थ्रेसिंग में किसानों की परीक्षा ले रही बदन झुलसाती धूप

अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गरमी पड़ने के कारण आमलोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:08 PM

कमतौल.अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गरमी पड़ने के कारण आमलोग परेशान हैं. खासकर किसानों को इस समय काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. गेहूं की कटनी व दौनी का दौर चल रहा है. ऐसे में चिलचिलाती धूप व गर्म हवाएं बाधा बनकर खड़ी है. होली के बाद से अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के आसपास रहता है. सुबह सूरज निकलते ही कड़ी धूप बदन को झुलसाने लगती है. कुछ ही देर में सड़क गर्म तवे सी तपने लगती है. उपर से सूरज आग बरसा रहा होता है तो नीचे सड़कें आग उगल रही होती है. ऐसे में घर से बाहर निकलते ही लोग पसीने-पसीने हो जाते हैं. घरों व दफ्तरों में चल रहे पंखे एवं कूलर भी गर्म हवा देने लगते हैं. आवागमन कर रहे लोग दिन में पेड़ों की छाया तलाशते नजर आते हैं. कड़ी धूप व भीषण गर्मी के कारण रविवार को भी लोग बेहाल रहे. सुबह से कड़ी धूप होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. सुबह दस बजते-बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. घर से बाहर निकले लोग इधर-उधर छांव तलाशते नजर आए. रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Next Article

Exit mobile version