मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर खूब बिक्री हुई पतंग की बिक्री

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा रही है. इसे लेकर सोमवार को दुकानों में पतंग की खूब बिक्री देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:00 PM

दरभंगा. मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा रही है. इसे लेकर सोमवार को दुकानों में पतंग की खूब बिक्री देखी गयी. 05 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक के पतंग बाजार में उपलब्ध रहे. स्पाइडर-मैन, छोटा भीम, नव वर्ष 2025, मिकी माउस, डेल्टा पतंग, सेल्यूलर पतंग, स्लेज पतंग, स्टंट पतंग सहित अन्य रंग-बिरंगे पतंगों की खरीदारी करते बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक नजर आए. दरभंगा टावर के दुकानदार शमशेर ने बताया कि वे इस धंधे में पिछले 10 वर्षों से हैं. वर्ष में दो बार पतंग की मांग अधिक होती है. अगस्त में तथा दूसरी बार मांग जनवरी में मकर संक्रांति पर होगी है. बाकरगंज दुकानदार अमित ने बताया कि 10 वर्ष पहले पतंग, धागा, लटाई की मांग अधिक थी. गोदाम भरा रहता था. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की वजह से बाजार में अब मांग कम है. उसी अनुरूप सामग्री मंगवाई जाती है. पतंग बाजी के शौकीन उम्र दराज आलोक मिश्रा, तमन्ना, जितेंद्र कुमार चौरसिया आदि बताते हैं कि मकर संक्रांति पर पतंग बाजी की पुरानी परंपरा है. इस दिन लोग दही, चूड़ा, तिलवा खाकर खूब पतंग बाजी करते हैं. कहीं कहीं पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version