Darbhanga News: दरभंगा. शटडाउन के बीच बिजली चालू कर दिये जाने से होने वाली कई घटनाएं पूर्व में होने के बावजूद बिजली विभाग ने सबक नहीं लिया. नतीजतन रविवार को फिर एक मजदूर की जान चली गयी. वह केबुल का काम करने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला. आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले जाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना अर्बन उपकेंद्र रामजानकी फीडर के नीम चौक पर हुई. मृतक 27 वर्षीय सबेउर रहमान कोलकाता मालदा कंचननगर का निवासी था. मजदूर विभागीय जेके एजेंसी के अधीन काम करता था. जानकारी के अनुसार रामजानकी मंदिर के पीछे केबुल कार्य के लिए पीएसएस से सुबह करीब 11.09 बजे शटडाउन दिया गया. महज चार मिनट बाद 11.13 बजे करेंट लगने से वह सड़क पर आ गिरा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यहां सवाल यह उठता है कि जब शटडाउन लिया या दिया गया, तब करेंट की चपेट में मजदूर कैसे आ गया. यह गहन जांच का विषय है.
घटना की छानबीन की जा रही
सनद रहे कि गत 27 नवंबर 2024 को अर्बन उपकेंद्र के दोनार प्रशाखा अंतर्गत डाइंग फिनिशिंग प्लांट के निकट इसी तरह की घटना हुई थी. इसी तरह की घटना गत 13 नवंबर 2023 को दीपावली की सुबह भीगो मोहल्ला के कचरी वाले ट्रांसफार्मर से जुड़ी थी. पूर्व के इन दोनों घटना में किसी पर किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी. आज की घटना के बाबत उपकेंद्र से शटडाउन दिए जाने की बात कही गई. एइ प्रीति कुमारी ने बताया कि शटडाउन लिया गया था. घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है