20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : कोसी नदी तेजी से कर रही कटाव, ब्रहमोतरा सड़क का वजूद संकट में

कोसी नदी की तेज धारा से हो रहे भीषण कटाव को लेकर कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मुख्य मार्ग से टी-02 से ब्रहमोत्तर सड़क का अस्तित्व संकट में पड़ गया है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कोसी नदी की तेज धारा से हो रहे भीषण कटाव को लेकर कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा मुख्य मार्ग से टी-02 से ब्रहमोत्तर सड़क का अस्तित्व संकट में पड़ गया है. भीषण कटाव से सड़क के साथ-साथ खेतों में लगी धान व ईख की फसल नदी में समाता जा रहा है. सड़क के नदी में कटकर विलीन हो जाने से तिलकेश्वर व फुहिया का सीधा सड़क संपर्क भंग हो गया है. सड़क नदी में विलीन हो जाने से बघमोत्तर, बहवा व सपही गांव पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से वर्ष 2017-18 में इस सड़क का निर्माण हुआ था. इसके निर्माण होने से सपही, बघमोत्तर व बहवा गांव के लोग फुहिया तक सीधा सड़क संपर्क से जुड़ गये थे, लेकिन गत एक सप्ताह से कोसी नदी में शुरू हुए भीषण कटाव से टी-02 से ब्रहमोत्तर सड़क में ब्रहमोत्तर गांव से कुछ दूरी पर सड़क लगभग आधा हिस्सा कटकर नदी में विलीन हो गया है. वहीं इसके आसपास लगभग सौ एकड़ खेती योग्य जमीन फसल सहित नदी में समा गया है. कई ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नदी बघमोत्तर गांव से ढ़ाई किमी दूर बहती थी, लेकिन नदी अपनी धारा बदलकर गांव के निकट कटाव कर रहा है. गत एक सप्ताह से नदी में कटाव का जो रफ्तार है, इसे रोका नहीं गया तो सैकड़ों एकड़ खेती योग्य जमीन नदी में कटकर समा जायेगा. वहीं सड़क के कटकर नदी में बह जाने से बघमोत्तर, बहवा व सपही गांव भी नदी के कटाव के जद में आ जायेगा. तिलकेश्वर के पूर्व मुखिया पति व समाजसेवी किरणदेव मुखिया ने बताया कि इस कटाव से किसानों की लगभग सौ एकड़ फसल लगी खेत नदी में समा गया है. ससमय इसपर ठोस कदम नही उठाया गया तो किसानों का तो नुकसान है ही, साथ ही आधा दर्जन टोले-मुहल्ले के लोगों को यातायात में परेशानी हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें