Darbhanga News: किरतपुर में तटबंध के ऊपर से बह रहा कोसी नदी का पानी

Darbhanga News:किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी के जलस्तर में इतनी वृद्धि हुई कि पश्चिमी तटबंध के जमालपुर थाना से एक किलोमीटर दूर नरकटिया चौक एवं किरतपुर चौक के समीप तक नदी का पानी तटबंध के ऊपर से बहने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 10:41 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी के जलस्तर में इतनी वृद्धि हुई कि पश्चिमी तटबंध के जमालपुर थाना से एक किलोमीटर दूर नरकटिया चौक एवं किरतपुर चौक के समीप तक नदी का पानी तटबंध के ऊपर से बहने लगा है. वहीं भुभोल गांव के निकट तटबंध में रिसाव जारी है. किसी भी क्षण बांध टूट सकता है. जिससे कमला और कोसी तटबंध के बीच में बसे गांव के लोग भयभीत होकर सभी समान लेकर आश्रय स्थल पर पलायन करने लगे हैं. रिसाव को बंद करने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. भयावह स्थिति को देखते हुए डीएम राजीव रौशन व एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने कमान संभाल रहे हैं. डीएम व एसडीपीओ स्वयं मिट्टी से भरे बोरे को उठाकर अपने गाड़ी से ओवरफ्लो स्थल पर पहुंचाने में जुटे रहे. इसको देख कर कई लोगों ने बोरा उठाने में मदद की. जमालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व खैसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग भी तटबंध को बचाने में जुटे रहे.जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा व्यापक तैयारी नहीं कि गयी थी जिसको लेकर डीएम ने विभागीय अभियंता को कड़ी फटकार लगाई.खबर लिखे जाने तक तटबंध डीएम तटबंध को सुरक्षित करने में जुटे थे.

तटबंध टूटने पर कई गांव हो जायेंगे जलमग्न

अगर तटबंध टूटता है तो कमला नदी के पूर्वी तटबंध एवं कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध के बीच बसे जमालपुर, तरवारा, किरतपुर, भुभोल, गरौल, सिमरी, झगरूवा, बघरस, रसियारी, असमा सहित पांच प्रखंड घनश्यामपुर किरतपुर गोराबोराम बिरौल कुशेश्वरस्थान के गांव बाढ़ के पानी में जलमग्न हो जायेंगे. वहीं जान-माल का काफी नुकसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version