Darbhanga News: कोठिया पंचायत की मुखिया सबा परवीन पदमुक्त

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने केवटी प्रखंड के कोठिया पंचायत की मुखिया साबा परवीन उर्फ साबा खातून को मुखिया पद से मुक्त कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:06 PM

Darbhanga News: केवटी. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने केवटी प्रखंड के कोठिया पंचायत की मुखिया साबा परवीन उर्फ साबा खातून को मुखिया पद से मुक्त कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने पत्र के जरिए कोठिया पंचायत के मुखिया का पद रिक्त होने का आदेश निर्गत करते हुए आगामी दिनों में उप चुनाव कराने का भी निर्देश दिया है. मालूम हो कि राज्य निर्वाचन आयोग ने दोहरी नागरिकता धारी कोठिया पंचायत की मुखिया के चुनाव जीतने के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुये पद मुक्त किया है. बताया जाता है कि कोठिया पंचायत के बगधा गांव निवासी जितेंद्र प्रसाद ने राज्य निर्वाचन आयोग में वाद दाखिल कराया था. वाद में वादी जितेंद्र ने कोठिया पंचायत के जावेद आलम की पत्नी साबा परवीन उर्फ साबा खातून पर नेपाली नागरिकता रहने के बावजूद पंचायत चुनाव में भाग लेने के बाद विजयी होने की शिकायत की. राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों पक्षों की दलील व प्रमाण देखने- सुनने के बाद यह फैसला दिया. वादी की ओर से अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव तथा प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता केदार झा ने अपना पक्ष रखा. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह डीएम के ओर से जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अभिलेख की जांच कर अपना पक्ष आयोग के समक्ष रखा. केवटी प्रखंड में मुखिया के पदमुक्त होने की जानकारी मिलते ही कोठिया पंचायत में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version