15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय परिसर में क्रिकेट खेलने गये मोहित की घर लौटी लाश

माधेश्वर तालाब में रविवार को दरभंगा टावर निवासी 12 वर्षीय मोहित कुमार की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी.

दरभंगा. माधेश्वर तालाब में रविवार को दरभंगा टावर निवासी 12 वर्षीय मोहित कुमार की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सभी घटना स्थल की ओर भागे. मौके पर विवि थाना भी पहुंची. डूबे मोहित को ढ़ूढ़ने के लिए स्थानीय दुकानदार व वहां मौजूद अन्य लोग पानी में कूद पड़े. करीब सुबह 9.45 बजे डूबे मोहित का 11.42 बजे तक कुछ पता नहीं चल सका. इस बीच स्थानीय पार्षद मुकेश महासेठ ने कुछ युवकों व छोटा जाल लेकर खोजने का प्रयास किया. बदहवास पिता विनोद मंडल भी पानी में छलांग लगा पुत्र को खोजते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. प्रशासनिक लचर व्यवस्था पर भीड़ सवाल उठाता रहा. गोताखोर, तैराक व जाल के अभाव से शव ढ़ूढ़ने में समय लग रहा था. मौके पर मौजूद पुलिस एक-दूसरे को फोन कर तैराक बुलाने को कह रही थी. 11 बजे सीओ रणधीर कुमार से बात करने पर कहा कि व्यवस्था की जा रही है. 11.43 बजे पुलिस अपने साथ सुंदरपुर मोहल्ला से एक तैराक को लेकर पहुंची. 11.47 बजे पश्चिमी घाट के बाएं भाग से मोहित को निकाला गया. पुलिस आनन-फानन में उसे डीएमसीएच ले गयी, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मोहित तीन भाई एक बहन था. बताया जाता है कि वह क्रिकेट खेलने विश्वविद्यालय परिसर साथियों के साथ गया था. एक बार घर वापस आ जाने के बाद दाेबारा निकल गया. इसके बाद वापस उसकी लाश ही घर लौटी. साथियों के साथ वह तालाब में नहाने उतर गया था. गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया. पुत्र की लाश देख मां और पिता रह-रहकर बेहोश हो जा रहे थे. भाई का नाम ले-लेकर बहनों का रोते-रोते बुरा हाल था. दादा-दादी, नाना- नानी, मामा-मामी, चाचा-चाची सहित अन्य परिजन शोक में डूबे हैं. मोहित का ननिहाल भटियारीसराय मोहल्ला में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें