दरभंगा. समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. उनके खाता से एक लाख 74 हजार रुपये उड़ा लिये गये हैं. मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी कृषि पदाधिकारी सुष्मिता की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सुष्मिता कहना है कि वह समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें एक फोन आया. कहा गया कि आपका एसबीआइ क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो रहा है. इसके बाद उनसे जिस खाता से क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया था, उसका खाता संख्या, डेबिट कार्ड संख्या एवं बैंक से संबंधित अन्य सभी जानकारी ले ली गयी. साइबर अपराधियों ने उनसे सभी जानकारी क्रेडिट कार्ड का बिल कैंसिल करने के नाम पर मांगी. हालांकि क्रेडिट कार्ड एक्टिव ही नहीं किया गया था. इसके बाद उनके खाता से एक लाख 74 हजार रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली गयी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का ओटीपी नहीं बताया था. उनसे हबल नामक एप इस्तेमाल कराया गया था. साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है