बेनीपुर अंचल कार्यालय परिसर में क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत शुरू

अंचल परिसर में नावों की मरम्मत शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:26 PM

बेनीपुर. विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि से संभावित बाढ़ को लेकर बेनीपुर अंचल प्रशासन की भी नींद खुली और अंचल परिसर में नावों की मरम्मति कार्य प्रारंभ कर दिया गया. विदित हो की पूर्व विधायक सुनील चौधरी ने अपने कार्यकाल में बाढ़ आने पर लोगों के बीच नाव के लिए मची अफरा-तफरी को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में 100 नाव उपलब्ध कराया था. इसमें बेनीपुर प्रखंड को सर्वाधिक नाव मिला था. इन नावों को बाढ़ आने पर जिले के अन्य अंचल के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए भेजा जाता रहा है. अंचल प्रशासन की उदासीनता के कारण दर्जन से अधिक नाव पानी में रखने के बजाय अंचल परिसर में खुले आसमान के नीचे धूप में रखे-रखे बर्बाद हो चुकी है. बगल के अंचलों में बाढ़ दस्तक देने लगी है, तो अंचल प्रशासन की नींद खुली और नाव की मरम्मत शुरू कर दी. सीओ अश्विनी कुमार ने बताया किबाढ़ पूर्व तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षतिग्रस्त नावों की मरम्मत एक से दो दिनों में पूरा हो जायेगा. 54 नाव है. इसमें 10 क्षतिग्रस्त है. 16 नाव अंचल कार्यालय परिसर में है. शेष नाव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अधीन तालाब में रखी है. उसमें से जो क्षतिग्रस्त हो गयी है, उसकी भी मरम्मत करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version