सदर. कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में लापता नैनाघाट के युवक के शव का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस अग्निकांड में कई लोग अपनी जान गवां बैठे. इससे नैनाघाट के युवक के परिजनों की चिंता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. परिजनों का कहना है कि वहां की कंपनी एचआर द्वारा जानकारी मिली है कि एक शव बचा हुआ है. चेहरा झुलस जाने से पहचान में दिक्कत हो रही है. डीएनए टेस्ट के उपरांत ही शिनाख्त हो सकती है. इस प्रक्रिया में अधिक समय लगने की बात बतायी गयी है. एचआर ने पहचान मिलने पर घरवालों को जानकारी दिये जाने की बात कही है. मालूम हो कि यह अग्निकांड कुवैत के एक बड़े व्यावसायिक भवन में हुआ. इस भयावह हादसे में अभीतक कई शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन पहचान में कठिनाइयां आने के कारण सभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इस हादसे में नैनाघाट के लापता युवक का नाम काले खां है. वह कुवैत में काम करता था. काले के लापता होने पर उसके माता-पिता व बहन लगातार स्थानीय प्रशासन एवं भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए हुए हैं, लेकिन अभीतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. हर बार फोन की घंटी बजने पर उनके दिलों में उम्मीद की एक किरण जगती है, लेकिन निराशा ही हाथ लगती है. हालांकि परिजन व समाज के लोग युवक की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है