बंद घर से लाखों के जेवरात सहित 40 हजार नकद ले उड़े चोर

लक्ष्मीसागर मोहल्ला में नानक गैस गोदाम के पीछे बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के जेवरात सहित 40 हजार नकद उड़ा लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:52 PM

सदर. लक्ष्मीसागर मोहल्ला में नानक गैस गोदाम के पीछे बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के जेवरात सहित 40 हजार नकद उड़ा लिये. घर खाली पड़ा था. चोर मकान के पीछे वाले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे. घर के सभी सदस्य होली पर्व मनाने गांव गये थे. इसी का फायदा उठाते चोरों ने खाली घर में तांडव मचाया. भीतर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा था. बुधवार को घर मालिक दीपक सिंह परिवार के साथ गांव से पहुंचे. ताला खोलकर अंदर घुसे तो पीछे के दरवाजे में लगा ताला टूटा नजर आया. सभी कमरे का ताला टूटा था. घर के भीतर रखा सभी सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था. गृहस्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा. घर मालिक ने घटना को लेकर गुरुवार को थाना में आवेदन दिया है. दीपक मधुबनी जिले के फुलपरास के निवासी हैं. वर्तमान में वह पूरे परिवार के साथ लक्ष्मीसागर में लखन ठाकुर के मकान में दो वर्षों से किराया लेकर रहते हैं. बताया जाता है कि होली की छुट्टी में सभी अपने गांव गये थे. घर जाते समय सभी कमरे में ताला बंद कर गया था. 18 दिनों बाद लौटे तो यह घटना सामने आयी. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि चारे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version