सिंहवाड़ा. उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार ने गुरुवार को भराठी पंचायत के वार्ड आठ के नल-जल की जांच की. इस दौरान पेयजल बंद होने पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू साह ने डीडीसी को बताया कि मात्र वार्ड 13 में नल से पानी मिल रहा है. शेष वार्डों में नल-जल बंद रहने का मुख्य कारण पीएचइडी की लापरवाही है. सूचना के बाद भी विभागीय अभियंता इस दिशा में सकारात्मक कार्य नहीं कर रहे हैं. इधर डीडीसी ने लगभग ढाई बजे भराठी प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंच पठन-पाठन का जायजा लिया. शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. एचएम पूनम कुमारी व शिक्षक सुप्रीया शालिनी के अनुपस्थित रहने पर प्रभारी एचएम लालबाबू राम से पूछताछ की. प्रभारी एचएम ने बताया कि दोनों शिक्षिका दो दिन के स्पेशल लीव पर हैं. नौ से 12वीं तक के 98 छात्र- छात्रा की उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीडीसी ने शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए शिक्षकों को ससमय आने को कहा. वहीं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस दौरान सहायक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने स्कूल की क्षतिग्रस्त भवन की ओर डीडीसी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मरम्मत कराने की मांग की. इसपर डीडीसी ने मुखिया प्रतिनिधि से 15वीं वित्त आयोग की राशि से मरम्मत कराने को कहा. इसके बाद डीडीसी डीलर पूनम देवी की दुकान पर पहुंचे. वहां उठाव व वितरण के साथ स्टाॅक पंजी की जांच की. डीलर के पति प्रदीप राम से खाद्यान्न वितरण की जानकारी ली. उपभोक्ताओं से भी अनाज वजन के बाबत पूछताछ की. कहा कि उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी यशवंत कुमार, कनीय अभियंता उमाशंकर ओम, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जटाशंकर सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है