11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी एवं डाटा सेंटर की लापरवाही के खिलाफ आंदोलित हुए छात्र

छात्रों ने गुरुवार को लनामिवि मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.

दरभंगा. स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) विज्ञान एवं वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में कथित धांधली एवं डाटा सेंटर की लापरवाही के खिलाफ प्रभावित छात्रों ने गुरुवार को लनामिवि मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता कुणाल पांडेय कर रहे थे. विवि प्रशासन एवं डाटा सेंटर की कार्य प्रणाली के खिलाफ छात्र- छात्राओं ने पहले परीक्षा विभाग के सामने नारेबाजी की, फिर प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी कर वहीं धरना पर बैठ गये. माैके पर कुणाल पाण्डेय ने कहा परीक्षा परिणाम में लगातार तीन साल से धांधली हो रही है. बिना आंदोलन के कोई भी परीक्षा परिणाम सही नहीं हो पाता है. प्रत्येक वर्ष यूजी व पीजी के रिजल्ट में गड़बड़ी होती है. इसे लेकर कई आंदोलन हुए, किंतु कोई स्थायी व्यवस्था विश्वविद्यालय अबतक विकसित नहीं कर सका है. कहा कि विवि ने अभी तक प्रथम सेमेस्टर के केवल विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का ही रिजल्ट घोषित किया है. कला संकाय का रिजल्ट अभी भी लंबित है. जिन दो संकायों का रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें काफी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया गया है. मार्कशीट जारी नहीं होने के कारण छात्रों को यह भी पता नहीं चल पा रहा, कि उसे क्यों फेल किया गया है. प्रभात रंजन ने कहा कि सीएम साइंस कॉलेज के सबसे अधिक छात्रों को फेल कर दिया गया है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द रिजल्ट में सुधार की मांग की. कहा कि अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. आंदोलनकारियों की बाद में कुलानुशासक प्रो. अजय नाथ झा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली एवं उप कुलसचिव डॉ कामेश्वर पासवान ने वार्ता की. वार्ता में शामिल छात्र प्रतिनिधियों ने बताया कि विवि अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि रिजल्ट में जल्द से जल्द सुधार कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रभावित छात्रों को आवेदन जमा करना होगा. आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थिति के कारण फेल हुए छात्रों को कला संकाय का रिजल्ट घोषित होने के बाद उनकी संख्या को देखते हुए आंतरिक परीक्षा में फिर से शामिल होने का मौका देने पर विवि विचार कर सकता है. आंदोलन में अमित आर्यन, शाेभित, देवहर्ष, मेघा, सुनिधि गुप्ता, साहिल आदि शामिल थे. इधर, विवि सूत्रों का कहना है कि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के जारी रिजल्ट के अनुसार 84 प्रतिशत छात्र- छात्रा सफल रहे हैं. जितने को फेल, पेंडिंग आदि दिखलाया गया है, उसमें से अधिकांश छात्र- छात्रा आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित या फेल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें