16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिद्वार से लापता युवक की गंगा की धारा में सातवें दिन उपलाती मिली लाश

ज्योतिष यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान करने के क्रम में डूब कर मौत की अफवाह सच साबित हुई.

अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी विनोद यादव के छोटे पुत्र 22 वर्षीय ज्योतिष यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान करने के क्रम में डूब कर मौत की अफवाह सच साबित हुई. सात दिनों बाद हरिद्वार से करीब 30 किमी दूर ज्वालामुखीपुर में गंगा नदी की धारा में शव को उपलाता हुआ बरामद किया गया. उसकी पहचान भी की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ज्योतिष 27 मई को अपने मालिक आर्यन कुमार उर्फ लालू तथा कुछ साथियों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने गया था. वहां से स्नान के क्रम में लापता हो जाने की सूचना परिजनों को मिली. कोहराम मच गया. इसके अगली ही दिन मां शांति देवी, बड़ा भाई दीपक यादव और दिलीप यादव तथा मृतक का जीजा ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से हरिद्वार तक उसकी खोजनबीन का काफी प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पायी. अंतत: परिजन निराश होकर सातवें दिन दो जून को घर के लिए रवाना हो गए. इसी क्रम में यूपी के फिरोजाबाद पहुचते ही एक शव के बरामद होने की सूचना मिली तो फिर वहां से परिजन वापस ट्रेन से हरिद्वार सोमवार की सुबह पहुंच गये. शव की पहचान के लिए हरिद्वार थाना में पहुंचे. शव को देखा तो परिजनों ने उसकी पहचान ज्योतिष कुमार के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहां से करीब शाम चार बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरिद्वार स्थित कनखल श्मशान में दाह-संस्कार कर दिए जाने की सूचना है. बता दें कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर निवासी विनोद यादव का छोटा पुत्र ज्योतिष कुमार दिल्ली के बकौली स्थित एक किराना दुकान में होम डिलेवरी का काम करता था. वहां से 27 मई को अपने मालिक व अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार गया था. वहां स्नान के क्रम मे डूबकर लापता हो गया. उसी समय से परिजन उसे ढूंढने में लगे थे, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था, इसलिए परिजनों तथा ग्रामीणों को भी घटना के सही होने पर विश्वास नहीं हो रहा था. लोग तरह-तरह की अटकलें भी लगा रहे थे. सातवें दिन हरिद्वार से काफी दूर ज्योतिष कुमार का शव बरामद होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था. मां सहित मृतक के अन्य परिजन अभी हरिद्वार में ही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें