14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लेडी सिंघम’ करेंगी जीतन सहनी हत्याकांड की जांच, पढ़िए कौन है IPS काम्या मिश्रा…

लेडी सिंघम के नाम से पटना में जानी जाने वाली काम्या मिश्रा मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले की जांच करेंगी

लेडी सिंघम के नाम से पटना में चर्चित काम्या मिश्रा मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या कांड की जांच करेंगे. मंगलवार की सुबह उनकी दरभंगा में अपराधियों ने हत्या कर दी है. दरभंगा एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

दरभंगा के ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा इसकी प्रमुख होंगी. दरभंगा से पहले वे पटना में सचिवालय डीएसपी के रूप में तैनात थी. सचिवालय डीएसपी के रुप में उन्होंने कई घटनाओं को क्रैक किया था. यही कारण है कि उन्हें पटना में लोग लेडी सिंघम के नाम से जानते थे.

ये भी पढ़ें.. Mukesh Sahani Father Murder Live: मुकेश सहनी से नीतीश कुमार ने की बात

कौन हैं काम्या मिश्रा

ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा साल 2019 में महज 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा क्रैक किया था. UPSC में 172वीं रैंक मिलने पर उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुना गया. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, काम्या मिश्रा को पहले हिमाचल कैडर में नियुक्त किया गया था,लेकिन बाद में उन्हें बिहार कैडर में भेज दिया गया. वर्ष 2021 में, उन्होंने बिहार कैडर के IPS अधिकारी अवधेश सरोज से शादी की. अवधेश ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे से स्नातक किया है.

अब जीतन सहनी की हत्या की करेंगी जांच

वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद दरभंगा के एसएसपी ने इसकी जांच की जिम्मेवारी काम्या मिश्रा को दी गई है. दरभंगा जिले के बिरौल थाना अंतर्गत मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर उनके पिता की हत्या की गई है. अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से की है.

ये भी पढ़े… Jitan Sahani Murder: किसने और क्यों की मुकेश सहनी के पिता की हत्या..

इस मामले की जांच के लिए अब दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग दरभंगा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें