कहीं दिन में जल रही लाइट, तो कहीं लगायी ही नहीं गयी स्ट्रीट लाइट
नगर पंचायत के पूरे बाजार में बहुत सारी स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, वहीं सुपौल बाजार भगत सिंह स्मारक के निकट लगी लाइट दिन में भी जलती रहती है,
बिरौल. नगर पंचायत के पूरे बाजार में बहुत सारी स्ट्रीट लाइट की जरूरत है, वहीं सुपौल बाजार भगत सिंह स्मारक के निकट लगी लाइट दिन में भी जलती रहती है, जिससे सैंकड़ो यूनिट बिजली की खपत हो रही है. इसका भार विभाग झेल रहा है. नगर पंचायत पूरी तरह से बिजली बचाओ अभियान के विपरीत कार्य कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. दिन में जल रही स्ट्रीट लाइटों को बंद करने की जहमत जिम्मेदारों द्वारा नहीं उठायी जा रही है. यहां तक कि नगर के अंदर लगे स्ट्रीट लाइटों को जलाने व बंद करने की जिम्मेवारी किस कर्मचारी की है, यह बता पाना मुश्किल है. नगर पंचायत का इन दिनों कुव्यवस्था व्याप्त है. बाजार के मुख्य मार्ग हाटगाछी, मास्टर चौक, पुल घाट, बलिया रोड, करकोरी रोड पर स्ट्रीट लाइन की काफी जरूरत है. इन जगहों पर रात में दुकानें बंद होने के बाद अंधेरा पसर जाता है. इन जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल नगर पंचायत द्वारा नहीं की जा रही है. वहीं नगर पंचायत के सभी वार्डो में भी अभी तक लाइटें लगवाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सकार भले ही सुविधा पर सुविधा देती जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर जिम्मेदारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं हैं. नगर पंचायत को लाइटें जलाने व बंद करने की व्यवस्था करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है