जिलास्तरीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, लाइनर समेत आठ अपराधी गिरफ्तार

एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधी गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:04 PM

बेनीपुर. बहेड़ा थाना सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के बंद घरों में लगातार हो रही चोरी की घटना में संलिप्त जिला स्तरीय चोर गिरोह का उद्भेदन एसडीपीओ द्वारा पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लाइनर सहित आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर किया गया है. जानकारी देते एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर अपराधी गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है. बताया कि हो रही घटना के लाइनर के रूप में आजमगढ़ का एक शातिर निकला. वह बेनीपुर में डेरा लेकर रहता था. दिनभर गांव-गांव घूमकर गैस चूल्हा ठीक करने का काम करता था. इसी दौरान बंद घरों को चिन्हित कर अपने गैंग को सूचना देता था. इनकी सूचना के आधार पर टेंपो से अपराधियों की टीम इनको लेकर निकलता था और चिन्हित घरों का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देता था. सभी सदस्य दरभंगा आजमगढ़ के निवासी हैं. बेनीपुर पुलिस अनुमंडल सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटना का अंजाम दिया करता था. बेनीपुर में गैस ठीक करने वाले मिस्त्री की सूचना के आधार पर ये लोग टेंपो से आते थे और घटना काे अंजाम देकर पुनः वापस लौट जाते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर 61 हजार नकद सहित सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ा कान की बाली, एक नोजपीन, एक जोड़ा टॉप्स, एक जोड़ी चांदी की बाली, चार जोड़ी चांदी के पायल व चोरी के दौरान ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का औजार, घटना में प्रयुक्त टेंपो व दो बाइक जब्त कर ली है. एसडीपीओ द्वारा गठित छापेमारी दल में अंचल निरीक्षक राजकुमार मंडल, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, जिला तकनीकी इकाई प्रभारी अमित कुमार, मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अलीनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, बहेड़ा थाना के रंजीत कुमार सिंह, बसंत कुमार, सिपाही धनंजय कुमार, मुकेश कुमार आदि को शामिल किया गया था. विदित हो कि गत डेढ़ माह से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना ने जहां पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी थी, वहीं आमलोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था. इस उद्भेदन से क्षेत्रवासियों सहित पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. एसडीपीओ ने बताया कि गैंग के कुछ और सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. शीघ्र भी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version