लनामिवि में नामांकन समिति की बैठक आज

बुधवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम पांच बजे से उनके आवासीय कार्यालय में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:32 PM
an image

दरभंगा. लनामिवि में नामांकन समिति की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शाम पांच बजे से उनके आवासीय कार्यालय में होगी. इसमें संकायाध्यक्ष विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान, भौतिकी विभाग, प्रधानाचार्य एमआरएम कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, अध्यक्ष छात्र कल्याण के अलावा आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. बैठक में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में नामांकन पर विचार किया जायेगा. बैठक में अर्थशास्त्र, नाट्य, मैथिली, उर्दू, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, एआइएच, राजनीति शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र में पीजी स्तर के नामांकन में कुछ स्वीकृत सीटों को स्थगित रखने के लिए नैक निदेशक के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. वहीं एमआरएम कालेज में स्नातक वाणिज्य प्रतिष्ठा विषय में नामांकन पर रोक के प्रधानाचार्य के प्रस्ताव पर विचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version