दरभंगा. लनामिवि ने 36 संबद्ध कॉलेजों के शासी निकाय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा में एमएलएसएम कॉलेज के भौतिकी विभाग के प्रो. अजित कुमार चौधरी, नागेंद्र झा महिला कॉलेज लहेरियासराय में पीजी मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष, आरबी जालान बेला कॉलेज में पीजी भौतिकी विभागाध्यक्ष, मिथिला महिला कॉलेज आजमनगर में पीजी वाणिज्य विभागाध्यक्ष, एमएमटीएम कॉलेज में पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष, एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर में पीजी गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष को नामित किया गया है. बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा में पीजी गणित विभागाध्यक्ष, एलसीएस कॉलेज दरभंगा में पीजी रसायन विभागाध्यक्ष, अयाची मिथिला महिला कॉलेज बहेड़ा में पीजी संगीत विभागाध्यक्ष, काजी अहमद डिग्री कॉलेज जाले में पीजी उर्दू विभागाध्यक्ष, एसबी कॉलेज पड़री में पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं जेडी कॉलेज कोर्थू में पीजी समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. लूटन झा कॉलेज ननौर में पीजी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष, आरएनजेडी कॉलेज मधवापुर में पीजी मैथिली विभागाध्यक्ष, डीएनवाइ कॉलेज मधुबनी में पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष, जेडीजीएस डिग्री महिला कॉलेज जयनगर में पीजी एआइएच विभागाध्यक्ष, पीडीकेजे कॉलेज अंधराठाढ़ी में पीजी वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं एसएनएम कॉलेज भैरवस्थान में पीजी अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बनाया गया है. पीएलएम कॉलेज झंझारपुर में पीजी भूगोल विभागाध्यक्ष, एसएनजे कॉलेज खाजेडीह में पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष, एसके कॉलेज थतिया में पीजी दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष, केएसआर कॉलेज सरायरंजन में पीजी वाणिज्य विभाग के प्रो. हरेकृष्ण सिंह, एसएमआरसीके कॉलेज समस्तीपुर में मानविकी संकायाध्यक्ष, जीकेपीडी कॉलेज कर्पूरीग्राम में विज्ञान संकायाध्यक्ष को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है. संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर में ललितकला संकायाध्यक्ष, आरएलएसआरएमडी कॉलेज शिवाजीनगर में सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष, विधि महाविद्यालय समस्तीपुर में अध्यक्ष छात्र कल्याण, एमएनडी कॉलेज चंदौली उजियारपुर में पीजी जंतुविज्ञान विभागाध्यक्ष, सीआर कॉलेज किशनपुर समस्तीपुर में पीजी वाणिज्य विभाग के प्रो. बीबीएल दास, बीभीकेभी कॉलेज रामपुर दूधपुरा में प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार, बीआरकेसी कॉलेज जितवारपुर में प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह, भारद्वाज कॉलेज शकरपुर हसनपुर रोड में प्रधानाचार्य प्रो. फूलो पासवान, आरसीएसएस कॉलेज बिहट में प्रधानाचार्य प्रो. वीरेंद्र कुमार चौधरी, आरबीएस कॉलेज तियाई में प्रधानाचार्य प्रो. मीना प्रसाद, आरकेए लॉ कॉलेज बेगूसराय में प्रधानाचार्य प्रो. शंभू कुमार यादव तथा एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर बेगूसराय में प्रधानाचार्य प्रो. श्याम चंद्र गुप्ता को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नामित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है