Darbhanga News: महिला टेटे में चैंपियन बनकर लनामिवि की टीम ने हासिल की ऐतिहासिक कामयाबी
Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस टीम ने चैंपियन बन कर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है.
Darbhanga News: दरभंगा. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस टीम ने चैंपियन बन कर ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है. रॉयल ग्लोबल विश्वविद्यालय गुवाहाटी, असम में 20 से 22 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में लनामिवि की महिला टेटे टीम ने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत लीग राउंड में एडम्स यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल को 3-1 से मात दी. इसके बाद कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल को 3-0 से हाराया. फिर लनामिवि की टीम ने जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल को 3-1 से पराजित कर उच्चतम अंक प्राप्त करते हुए पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. यह जानकारी खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने दी. बता दें कि बेहतर प्रदर्शन की बदौलत पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कई बार जीत का परचम लहराते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए भी क्वालीफाइ किया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है. इस बार टीम ने चैम्पियन का खिताब अपने नाम करके एक ऐतिहासिक जीत के साथ पूर्वी भारत के लिए एक आदर्श स्थापित किया है. इस जीत पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मंच पर मिथिला की बेटियों ने अपनी अपनी क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने अंदर निहित अनंत संभावनाओं को साकार किया है. लनामिवि ने पूर्वी भारत में अपनी जीत का परचम लहराया है. ने के साथ ही खेल के क्षेत्र में एक अनुपम आदर्श स्थापित किया है. उप-खेल पदाधिकारी डाॅ अमृत कुमार झा, मनीष राज आदि ने भी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और सहयोगियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है