पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में 218 रन से जीता लनामिवि

लनामिवि ने साउथ बिहार ऑफ कल्चर यूनिवर्सिटी गया को 218 रन से मात देकर रिकॉर्ड जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:00 PM

दरभंगा. कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, ओडिशा में 11 से 22 फरवरी तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में लनामिवि ने साउथ बिहार ऑफ कल्चर यूनिवर्सिटी गया को 218 रन से मात देकर रिकॉर्ड जीत हासिल की है. लनामिवि की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. टीम ने 20 ओवर में कुल 289 रन बनाए. बल्लेबाज आर्यन कुमार ने 64 रन, अल्तमीश ने 68 रन, भासमान ने 60 रन तथा स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद् के राहुल रोनाल्ड ने सर्वाधिक 69 रन बनाये. टीम ने तीन विकेट खोते हुए साउथ बिहार ऑफ कल्चरल यूनिवर्सिटी, गया को 290 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ बिहार ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी, गया की टीम को लनामिवि के तेज गेंदबाजों ने मात्र 71 रन पर आउट कर दिया. लनामिवि के गेंदबाज अफजल ने चार, आदित्य राज ने दो और सुमन ने दो विकेट लिए. जीत पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version