Loading election data...

श्रीराम के जयघोष से गूंजती रही भगवती सीता की धरती

चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर भक्तों का उत्साह चरम पर रहा

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:55 PM

दरभंगा. चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर भक्तों का उत्साह चरम पर रहा. उल्लास के श्रद्धापूर्वक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गयी. घर से लेकर मंदिरों में इस अवसर पर विशेष अनुष्ठान किये गये. इस दौरान विधानपूर्वक पूजन के साथ महावीरी ध्वजा स्थापित किया गया. श्रीराम के जयकारे से जगत जननी देवी सीता की धरती गूंजायमान होती रही. इसे लेकर एक दिन पहले से ही पूरा शहर भगवा झंडों से पट गया था. बुधवार की सुबह पवित्र जल से स्नान कर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भगवान श्रीराम की पूजा की. साथ में देवी सीता व राम भक्त हनुमान को प्रसाद भोग लगाया. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पूर्व राम परिवार को नये वस्त्र अर्पित किये गये. चंदन का लेप लगाया गया. घर में पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने निकट के राम मंदिर व हनुमान मंदिर पहुंचे. पूजन किया. परिजनों पर आशीर्वाद बनाये रखने की कामना की. इधर, मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ. राम मंदिर, ठाकुरवाड़ी व हनुमान मंदिरों में प्रतिमा को पवित्र जल से स्नान कराया गया. नये वस्त्र अर्पित किये गये. षोडषोपचार विधि से पूजा-अर्चना की गयी. दीये जलाये गये. विभिन्न फल, पकवान, हलुआ-पुरी, मिठाई, चूरमा आदि का का भोग लगाया गया. इस दौरान महावीरी ध्वजा भी स्थापित किया गया. उसमें नये पताके लगाये गये. इसे लेकर मनोकामना महावीर मंदिर, नरगौना परिसर स्थित श्रीराम मंदिर, संकटमोचन धाम, लहेरियासराय पुलिस लाइन महावीर मंदिर सहित सभी मंदिरों से भक्ति की धारा प्रवाहित होती रही. विभिन्न स्थलों पर नामधुन संकीर्तन का भी आयोजन हुआ. लक्ष्मीसागर निवासी श्रद्धालु अशोक झा के आवास पर स्थापित श्रीराम परिवार के पूजन के पश्चात देर शाम भजनों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. देर रात तक श्रद्धालु उसमें गोते लगाते रहे.

Next Article

Exit mobile version