जिला परिवहन विभाग में लटका है 4500 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस

जिला परिवहन कार्यालय में सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों लोगों की लगातार भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:31 PM

दरभंगा. जिला परिवहन कार्यालय में सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों लोगों की लगातार भीड़ उमड़ रही है. कोई लंबित ड्राइविंग लाइसेंस तो कोई स्मार्ट कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसे भी लोग आ-जा रहे हैं, जिन्होंने वाहन रजिस्ट्रेशन (आरसी) कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में त्रुटि सुधार के लिए चुनाव पूर्व आवेदन दिया था, पर अब तक उनका काम नहीं हो सका है. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के कारण कार्यालय का सिस्टम काफी हद तक प्रभावित हो गया है. साइबर भी डाउन चल रहा था. विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहन संबंधित कई काम लंबित थे. कुछ दिनों से कार्य का निबटारा तेज गति से किया जाने लगा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के 4500 से अधिक आवेदन अभी भी लंबित है. 300 से ज्यादा स्मार्ट कार्ड और 200 से अधिक हाइ सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के आवेदन बैकलॉग में है. जानकारी के अनुसार नाम और पता परिवर्तन के लिए 50 से ज्यादा आवेदन पड़े हुए हैं. लोकसभा चुनाव के कारण पिछले तीन महीने से काम की गति काफी मंद रहने से विभिन्न मामलों से संबंधित लंबित आवेदनों की संख्या काफी अधिक हो गयी है. उस बीच काम से कार्यालय पहुंचने वालों को कर्मियों द्वारा चुनाव बाद आने को बोल कर जान छुड़ा लिया जाता था. अब उनमें से अधिकांश लाेग चुनाव बाद कार्यालय पहुंच रहे हैं. इससे परिवहन विभाग में अस्त-व्यस्त माहौल रहता है. काम ज्यादा होने के कारण अधिकांश आवेदकों का काम नहीं होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. कार्यालय में मौजूद आवेदक शिवधारा के अमित कुमार ने बताया के चुनाव से पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. अभी तक काम नहीं हो पाया है. चट्टी चौक के सुरेश कुमार ने बताया कि लाइसेंस में पता परिवर्तन के लिए कई बार आवेदन करने का प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे. बहेड़ी से आए सरोज दास का कहना था कि स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 02 महीना पहले आवेदन किये थे. अब तक पता पर लाइसेंस नहीं पहुंचा है. जानकारी लेने के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि 30 जून के बाद लाइसेंस पहुंच जायेगा. मनीगाछी से आए फिरोज ने कहा कि स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन दिए थे. मोबाइल पर मैसेज आ रहा है कि स्मार्ट कार्ड तैयार हो चुका है. लेकिन, कब तक मिल जाएगा, इसका जिक्र मैसेज में नहीं है. काउंटर पर कहा जा रहा है कि डाक के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा. कब तक उपलब्ध हो जाएगा, इसकी जानकारी काउंटर पर भी नहीं मिल रही है. प्रभारी डीटीओ निशांत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं साइट काम नहीं करने की वजह से कार्यालय का कार्य कुछ प्रभावित हुआ है. जल्द ही लंबित कार्य का निबटारा कर लिया जायेगा. जरूरी काम से कार्यालय आने वाले लोगों को निराश नहीं किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version