Darbhanga News: दरभंगा. मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. एक दिन पहले तक खिली धूप की गर्मी का आनंद ले रहे लोग सोमवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन के लिए तरसते रह गये. इस पर सर्द पछुआ ने कनकनी को और बढ़ा दी. आलम यह रहा कि महज 24 घंटे के भीतर तापमान का पारा करीब सात डिग्री नीचे लुढ़क गया. इसने एक झटके में जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. सड़क पर आवाजाही कम दिखी तो शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर खामोशी पसर गयी. वैसे के इस मिजाज के संकेत रविवार की शाम से मिलने लगे थे. देर शाम से हवा ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी, लेकिन उस समय पूरवा हवा चलने के कारण ठंड में बहुत अधिक इजाफा का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही सोमवार की दाेपहर बाद पछुआ हवा चलनी शुरू हुई, कनकनी में अचानक काफी वृद्धि हो गयी. इससे सबसे अधिक परेशानी में कामकाजी लोगों के साथ फटेहाल नजर आये. वैसे सरकारी स्कूल के बच्चे भी ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे.
सामान्य से नीचे आया पारा
केंद्रीय कृषि विवि पूसा के मौसम विज्ञान विभाग के नोडल पदाधिकारी सह वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ अब्दुल सत्तार के मुताबिक रविवार को जहां औसत उच्चतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं सोमवार को यह 19.2 डिग्री पर पहुंच गया. एक दिन पहले का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक था, जो आज सामान्य से दो डिग्री नीचे चला आया. इसकी वजह पूरे दिन धूप नहीं खिलना बताया जा रहा है.अलाव का लेने लगे सहारा
मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को गर्म कपड़ों के लबादे में घर से निकलने के लिए विवश कर दिया. हालांकि इसके बाद भी ठंड का अनुभव होता ही रहा. मोटे ऊनी गर्म कपड़ों के साथ कान में टोपी, हाथ में ग्लब्स लगाये लोगों ने इसके उपर चादर ओढ़ रखी थी. वहीं जगह-जगह लोग अलाव के सहारे भी ठंड से मुकाबला करते दिखे. चाय की दुकान पर दिन में अधिक भीड़ नजर आयी. वैसे प्रशासनिक स्तर से अभी तक कहीं अलाव के प्रबंध की सूचना नहीं है. लोग अपने स्तर से आग जला ठंड से मुकाबला कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है