हल्की बारिश ने ही खोल दी नगर परिषद की पोल

हल्की बारिश ने ही बेनीपुर नगर परिषद द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था की पोल को खोलकर रख दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 11:13 PM

बेनीपुर. हल्की बारिश ने ही बेनीपुर नगर परिषद द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था की पोल को खोलकर रख दिया है. मंगलवार की देर शाम तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश से नगर परिषद के विभिन्न वार्डों की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान दिखने लगे हैं. अन्य वार्डों की बात तो दूर नगर परिषद मुख्यालय स्थित बेनीपुर से नंदापट्टी जाने वाली मुख्य सड़क पर बाजार में ही जल जमाव से राहगीर से लेकर स्थानीय व्यापारी तक परेशान हैं. लोगों को वहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बाइक सवार उसमें गिरकर चोटिल हो गये हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी के लिए नाला निर्माण के नाम पर भले ही नगर प्रशासन की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर दिया गया हो, लेकिन हल्की बारिश में ही लोगों को जलजमाव जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण यहां सड़क से उंचा नाला का होना है. बारिश का पानी मुख्य सड़क के किनारे बने नाले में नहीं गिर रहा है. इसके कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर जल जमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि एसएच-56 का निर्माण कार्य चल रहा है. यह सड़क उसी जगह से निकल रही है. इसके कारण जल जमाव हो गया है. इसे टैंकर से हटा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version