19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: बाढ़ प्रभावित आधे दर्जन प्रखंडों के 107 विद्यालयों में लगा ताला

Darbhanga News:बाढ़ के कारण जिले के आधा दर्जन प्रखंडों के 107 विद्यालयों को पूर्णत: बंद कर दिया गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. बाढ़ के कारण जिले के आधा दर्जन प्रखंडों के 107 विद्यालयों को पूर्णत: बंद कर दिया गया है. इस आशय का आदेश विभागीय निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी राजीव रोशन की सहमति से डीइओ समर बहादुर सिंह ने जारी किया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित विद्यालयों के शिक्षक अपने-अपने मुख्यालय में बने रहेंगे तथा उपस्थिति दर्ज करेंगे. बाढ़ प्रभावित घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, किरतपुर, गौड़ा बोराम, बिरौल एवं तारडीह प्रखंड प्रखंड के विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इसमें कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं किरतपुर प्रखंड के ज्यादातर विद्यालय शामिल है. जबकि तारडीह एवं बिरौल प्रखंड का एक-एक विद्यालय क्रमशः प्राथमिक विद्यालय भेरियाही एवं प्राथमिक विद्यालय फरीदा को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं गौड़ा बोराम प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालय बंद किए गए हैं. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय आधारपुर, मध्य विद्यालय मानसराबाथ के अलावा प्राथमिक विद्यालय पुनौच, मलई, रही टोल अखतवाड़ा एवं चतरा शामिल है. जबकि घनश्यामपुर प्रखंड के आठ विद्यालयों को बंद किया गया है. इसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढ़ेव इनायतपुर, मध्य विद्यालय बाउर कन्या, बुद्धेव नवटोलिया, पाकीपट्टी, दोहथा के अलावा प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोल दोहथा, कनकी मुसहरी शामिल है.

किरतपुर व कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 91 विद्यालय किया गया बंद

किरतपुर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 91 विद्यालय में ताला लग गया है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनिया, पोखर, जिमराहा, विशुनिया, चौकिया, समोरा अनुसूचित जाति, बेल्थरवा, गढिया पगड़ी दिया, तिलकपुर, तिलकेश्वर हरिजन, बहबा टोल, सेविका ग्राम, अर्थुआ, कोला, सगरदीना, अरराही, छोटकी कोनिया, उसरी पुरवारी टोल, कुंज भवन, बुढ़िया सुख राशि, झाझा अनुसूचित जाति, गैजोरी, सिमर टोक मुसहरी के अलावा मध्य विद्यालय उजवा, महादेव मठ, उसरी, हरनाही, कौनिया, गोलमा, तिलकेश्वर, इटहर, समौरा, गोबराही के साथ-साथ माध्यमिक विद्यालय तिलकेश्वर, महादेव मठ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय उसरी इसमें शामिल है. किरतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चकला, राम खेतरिया, लक्ष्मीपुर ककोरबा, लक्ष्मीनिया, भंडारिया, पकड़िया, भगत टोल सर्निया, वनरी, कुबौल मकतब, भूबौल अनुसूचित जाति, भूबौल, अमृत नगर, कुबौल हिंदी, जगसो अनुसूचित जाति, नरकटिया अनुसूचित जाति, अंसारी टोल, राम मूल्लाह, हवाई टोल, मखदुमपुर, मुसहरिया, झगरूल्ला पोखर, झगरुआ पुनर्वास, लक्ष्मीनिया पुनर्वास, आम्ही, बघरस पूर्वी, बग्रास पश्चिम, कल्याण, सिमरी अनुसूचित, सिमरी खतरे टोल, सिमरी मकतब, किरतपुर खतवे टोल के अलावा मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, बिरदीपुर, भलुआहा, सिरर्निया, तरवारा, जगसो, जमालपुर, झगरुआ, खैंसा, रसियारी, जमालपुर, ढांगा, कुबौल ढांगा, बघरस, नीमा के अलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय किरतपुर, झगरुआ, तरवारा, लक्ष्मीपुर ककोरबा, कदवारा तथा केजीबीवी जमालपुर किरतपुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें